आपकी कॉलोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसकी समुचित जानकारी देते हुए
सेक्रेटरी की ओर से एक सूचना तैयार कीजिए I
Answers
Answer:
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से कल होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
रामपुर। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से 14 जून रविवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर रक्तदान के पुनीत कार्य का हिस्सा बनें। रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे शुरू होगा।
रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने और इस नेक काम में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से हर साल जून और अक्तूबर माह में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस साल का पहला रक्तदान शिविर 14 जून दिन रविवार को जिला अस्पताल में आयोजित किया जाएगा। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सेहतमंद और जागरूक समाज निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में नियमित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिले में अब तक कई बार अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा चुका है जिसका हजारों ग्रामीणों ने लाभ लिया था। इसी क्रम में 14 जून को जिला अस्पताल के अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। हर साल इस रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा, वीर खालसा सेवा समिति, मदद एक आस, समर्पण एक प्रयास समेत कई स्वयं सेवी संगठन और व्यापारी संगठनों के साथ स्वैच्छिक रक्तदाता प्रतिभाग कर इस पुनीत कार्य में सहभाग करते हैं। 14 जून को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोई भी स्वैच्छिक रक्तदाता रक्तदान कर सकता है। रक्तदाताओं को ब्लड डोनर कार्ड के साथ ही अमर उजाला की ओर से भी प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।