Hindi, asked by arunsaroha9911, 11 months ago

आपके कॉलोनी में स्थित पार्क की स्थिति ठीक नहीं है I इस संदर्भ में एक शिकायती पत्र नगर निगम के चेयरमैन को लिखें I

Answers

Answered by PravinRatta
1

कॉलोनी में पार्क विकसित कराने हेतु नगर निगम आधिकारी को पत्र

आयुक्त अधिकारी,

नगर निगम,

पटना

14 जनवरी, 2020

विषय - कॉलोनी के पार्क को विकसित करने के संबंध में

महोदय,

मैं आपसे बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं इस शहर का वासी हूं तथा यह पत्र आपको हमारे क्षेत्र के पार्क को विकसित कराने हेतु लिख रहा हूं।

हमारे इलाके में मुख्य रूप से दो बड़े पार्क है। इन दोनों पार्कों कि स्थिति अच्छी नहीं है। यहां जगह जगह कचरे देखने को मिलते हैं। बड़े शहर होने के कारण बाहर के शहरों से भी लोग यहां आते हैं। क्षेत्र के पार्क कि ऐसी स्थिति बहुत ही निंदनीय है। हमारे शहर के पार्कों की सौंदर्यकरण की जरूरत है। इसके रखरखाव हेतु भी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस गंभीर मुद्दे का संज्ञान लें तथा पार्क को विकसित करने हेतु सार्थक कदम उठाएं।

आपका विश्वासी,

रमेश राज,

पटना

Similar questions