Hindi, asked by manjunathakr061, 4 months ago

आपका कौन-सा फूल पसंद है और क्यों ?
कागज से तरह-तरह के फूल बनाकर उसमें रंग भरिए।
देखे
हुए किसी 'फूल-प्रदर्शन' का संक्षेप में वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by Guddan83685
0

Answer:

वेसे तो मुझे सभी फूल पसंद हैं परंतु गुलाब का फूल मेरा पसंदीदा फूलों मैं से एक है मुझे उसकी खुशबू आकर्षित करती है जो फिज़ा में घुलकर आसपास के वातावरण को सुगंधित करती है…….मैं एक बात और यहाँ कहना चाहूँगी की मुझे फूल शाख पर लगे ही पसंद है मैं उनको ना तो खुद तोड़ती हूँ ना ही किसी का तोड़ना पसंद है।

स्वतंत्रता दिवस पर बेंगलूरू के प्रसिद्ध उद्यान लालबाग में मैंने हर साल लगनेवाले पुष्प प्रदर्शनी देखी थी। एक काँच से बने घर में हजारों फूलों की प्रजातियों को सजाकर रखा गया था।

Attachments:
Similar questions