Hindi, asked by ashuu89m, 1 day ago

आपको कौन सा मौसम पसंद है। यह बातते हुए नानी को पत्र लिखे। ​

Answers

Answered by ammumadhuri1
2

Answer:

Please type it in English

Answered by aabhinaysingh489
3

अपने प्रिय मौसम के बारे में बताते हुए नानी जी को पत्र लिखिए ।

VIM-481, शैलश्री विहार

चंद्रशेखरपुर,

भुवनेश्वर।

दिनांक- 3 सितंबर, 2020

पूजनीया नानी जी,

सादर प्रणाम।

हम सब यहाँ सकुशल हैं आशा करता हूँ कि आप लोग भी वहाँ सकुशल होंगे । आज मैं आपको अपने प्रिय मौसम के बारे में बताने जा रहा हूँ । मुझे बरसात का मौसम बहुत अच्छा लगता है ।बारिश आने पर मौसम बहुत सुहवना हो जाता है।बारिश होने पर मैं कागज़ की नाव बनाकर पानी में बहाता हूँ।कभी-कभी मैं अपने दोस्तों के साथ बारिश में खेलता हूँ।मुझे गरम-गरम पकौड़े और जलेबी खाना अच्छा लगता है।आसमान में इंद्रधनुष मुझे अच्छा लगता है।

नाना जी को मेरा प्रणाम कहना । दिवाली की छुट्टी में मैं आपसे मिलने ज़रूर जाऊँगा।

आपका प्यारा नाती

सुरेश

Similar questions