Hindi, asked by anubhi040, 1 year ago

आपके क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख द्वारा की जा रही खाद की कालाबाजारी की शिकायत करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Priatouri
27

खाद की कालाबाजारी की शिकायत करने हेतु पत्र

Explanation:

सेवा में,  

श्री मान  

जिलाधिकारी जी,

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम  

महोदय जी,  

इस पत्र की सहायता से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र कालका जी की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ हमारे क्षेत्र में प्रमुख अध्यक्ष जी के कुछ लोग उनके आदेश पर क्षेत्र की साड़ी खाद की कालाबाज़ारी कर रहे है वे क्षेत्रवासियों को खाद देने से साफ़ इंकार कर देते हैं और उस खाद को रात के समय बड़े वाहनों में भर कर दूसरे क्षेत्र ले जाते हैं और महंगी कीमत ऊपर बेचते हैं  

सभी क्षेत्रवासियों को खाद की कमी के कारण बहुत कठिनाईओं का सामना करना पड़ रहा है अतः आपसे अनुरोध है कि कृपा इस समस्या पर संभव कदम उठाये  

आपकी अति कृपा होगी  

सभी क्षेत्रवासी

किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।

brainly.in/question/5652380

मनी ऑर्डर ना मिलने का शिकायत पत्र"

brainly.in/question/7968420

Answered by gaurav8695
0

Answer:

सेवा में,

श्री मान

जिलाधिकारी जी,

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम

महोदय जी,

इस पत्र की सहायता से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र कालका जी की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ हमारे क्षेत्र में प्रमुख अध्यक्ष जी के कुछ लोग उनके आदेश पर क्षेत्र की साड़ी खाद की कालाबाजारी कर रहे है वे क्षेत्रवासियों को खाद देने से साफ़ इंकार कर देते हैं और उस खाद को रात के समय बड़े वाहनों में भर कर दूसरे क्षेत्र ले जाते हैं और महंगी कीमत ऊपर बेचते हैं

सभी क्षेत्रवासियों को खाद की कमी के कारण बहुत कठिनाईओं का सामना करना पड़ रहा है अतः आपसे अनुरोध है कि कृपा इस समस्या पर संभव कदम उठाये आपकी अति कृपा होगी

सभी क्षेत्रवासी

Similar questions