Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

आपके क्षेत्र का डाकिया पत्रों का वितरण बड़ी लापरवाही से करता है इस संबंध में एक शिकायती पत्र मुख्य डाकपाल (हेड पोस्ट) मास्टर को लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
133

Answer:

Hello Students.✌️✌️✌️

सेवा में ,

मुख्य डाकपाल महोदय,

मुख्य डाकघर , नई दिल्ली ।

महोदय,

नर्म निवेदन यह है कि आर० के० पुरम का डाकिया डाक वितरण में बहुत लापरवाही करता है । वह नाम एवं पता देखे बिना पत्र दरवाजे पर फेंक कर चला जाता है । परिणामस्वरूप , दूसरों के पत्र हमारे यहां आते हैं और हमारे पत्र दूसरे लोग देकर जाते हैं।

यह डाकिया पत्र देने में देरी भी करता है। बिजली एवं टेलीफोन के बिल नियत तारीख निकल जाने के बाद मिलते हैं । उसकी लापरवाही का खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है । तथा मानसिक परेशानी एवं आर्थिक नुकसान भी सहने पड़ते हैं यादों को गायब भी कर देता है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस डाकिए के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।

भवदीय

ह० निशांत पाणिनी ,

राम शंकर दीक्षित

बी-१ , कमालगंज, नई दिल्ली - ९२

Answered by franktheruler
5

सेवा में,

मुख्य डाकपाल,

डाकघर,

मुंबई

दिनांक : 6/8/22

विषय : डाकिए की शिकायत करने हेतु।

महोदय,

मै मुंबई स्थित सानपाडा की निवासी हूं।

मै आपका ध्यान अपने क्षेत्र में डाकिए द्वारा हो रही लापरवाही की ओर आकर्षित कराना चाहती हूं। आजकल हमारे क्षेत्र का डाकिया रमेश पवार, एक तो बहुत दिनों तक गायब रहता है ,दूसरी बात बहुत दिनों बाद आने पर सारे डाक एक साथ लाता है तथा उन्हें नियत स्थान पर नहीं पहुंचता, एक स्थान की डाक दूसरे स्थान पर पहुंचा देता है , जिसके कारण हम सभी सानपाडा निवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है व इसके कारण असुविधा भी होती है। बिजली के बिल की तारीख निकल जाती है, आवश्यक कागजात खो जाते है।

मै हमारे क्षेत्र के उस डाकिए की शिकायत दर्ज करवाना चाहती हूं। कृपया कर आवश्यक कार्यवाही कीजिए।

आशा करती हूं कि जल्द ही कोई अच्छा परिणाम आएगा।

भवदीय,

. .

Similar questions