Hindi, asked by shailgupta583, 5 months ago

आपके क्षेत्र की कानून व्यवस्था इतनी बिगड़ गयी है कि हर व्यक्ति अपने को असुरक्षित महसूस
करता है । इसके कारणों की चर्चा करते हुए समाधान हेतु पुलिस आयुक्त को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by AbbasMaths
19

Answer:

123/917,

विक्टोरिया रोड ,

बॉम्बे , भारत

दिनांक - 30 / 12 / 20

सेवा में ,

पुलिस आयुक्त विभाग ,

बॉम्बे , भारत ,

विषय - बिगड़ी और कमज़ोर क्षेत्रीय कानून व्यवस्था

आदरणीय महोदय ,

आपसे सविनय निवेदन है कि हमारे क्षेत्र में कानून व्यवस्था इतनी कमज़ोर है कि हर व्यक्ति यहां बहुत असुरक्षित महसूस करता है । यहां पर न कोई सामाजिक अनुशासन का पालन करता है ना ही सांविधानिक मूल्यों का । यहां चोरी - डकैती भी रोज़ - रोज़ बढ़ती ही जा रही है ।

अतः , आपसे मै अनुरोध करता हूं कि आप इसपर जल्दी से जल्दी करवाई करके इस समस्या का समाधान निकाले ताकि लोगों में कानून व्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़े ।

धन्यवाद ,

आपका आज्ञाकारी ,

कखग ।

आपकी सहायता करते मुझे अच्छा लगा , आप अपने हर सवाल के बेहतरीन हल/उत्तर पाने के लिए मुझे फॉलो कर सकते हैं

Similar questions