आपके क्षेत्र में अनियनमत विद्युत आपूनतष की समस्या की ओर ध्याि आकनषषत करते हुए निद्युत अनिकारी , निद्युत निभाग को एक पत्र लिखिए ।
Plz Iskaa Jwaab Do Or Kasam Se Me Usse Brainliest Mark Krungaa
Answers
Answered by
0
नगर की अनियमित विद्युत व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियंता के लिए शिकायती पत्र लिखिए |
प्रति,
अधिशासी अभियंता,
विद्युत विभाग, भोपाल
विषय- विद्युत की अनियमित आपूर्ति के संबंध में |
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि आजकल गर्मी का भीषण प्रकोप है | चिलचिलाती धूप एवं उमस भरे वातावरण में जीवन यापन करना अत्यंत ही दुष्कर हो गया है | ऐसे समय में विद्युत की अव्यवस्था अत्यंत परेशानी का कारण है | अतः आपसे अनुरोध प्रार्थना है कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को उचित निर्देश देकर विद्युत की सुचारू आपूर्ति का आदेश प्रदान कर अनुग्रहित करें |
प्रार्थी
वार्ड संख्या 10
May 10, 2021
Similar questions