आपके क्षेत्र में अधिक वर्षा से हुए मुस्कान से दुखी पिताजी को सांत्वना पत्र लिखना है
Answers
Answered by
10
14, राजकीय छात्रावास,
इन्दौर
दिनांक 13-4-2021
परमादरणीय पिताजी,
सादर चरण स्पर्श।
आपका कृपा पत्र मिला। पत्र से ज्ञात हुआ कि हमारे यहाँ अधिक वर्षा हुई है। अतिवृष्टि के कारण फसल नष्ट हो गयी है तथा पशुओं में भी बीमारी फैल गयी है। आदमी भी बीमार हो रहे हैं। स्थिति बहुत खराब है। यह जानकर बहुत दुःख हुआ किन्तु मेरा निवेदन है कि आप चिन्ताग्रस्त न हों। ईश्वर सबका भला करेंगे। जिन्होंने वर्षा के द्वारा हानि की है वे आगे की फसल में इस हानि की भरपाई कर देंगे। अधिक वर्षा से रबी की फसल बहुत अच्छी होगी। मैं भी कम खर्च में काम चलाऊँगा। अत: आप दुःखी न हों।
घर पर माताजी को चरण स्पर्श, छोटी बहन को स्नेह।
आपका आज्ञाकारी पुत्र
चरत
Similar questions