Hindi, asked by akhan766095, 4 months ago

आपके क्षेत्र में बहुत दिनों से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था परंतु
अब तक अधूरा निर्माण होने की जानकारी देते हुए अपने क्षेत्र के विधायक
M.L.A. को इस शीध पूरा करवाने के लिए एक पज लिखिर
Lettero on it​

Answers

Answered by khanabdulrahman30651
2

Answer:

पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक अब्दुल जलील मस्तान ने सोमवार को पांच सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसमें बनगावां से मिरजापुर, हरना पश्चिम चौक से दक्षिण टोला तक, पी डब्ल्यू रोड से पंदरपुर तक आदि शामिल है, सड़क मरम्मत निर्माण कार्य प्रारंभ होने की खबर सुनकर ग्रामीणों का शिलान्यास स्थल पर जमावड़ा लग गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम योजना के अंतर्गत जो भी गांव ढ़ाई सौ से अधिक आबादी वाले छूटे हुए है। उन सभी गांवों में सड़कों का सर्वे किया गया है, उन्होंने कहा कि आम आदमी को सड़क से जोड़कर हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जायगी। सड़क शिलान्यास के अवसर पर विधायक अब्दुल जलील मस्तान ने कहा कि अमौर विधानसभा क्षेत्र .में लगभग सभी सड़क का पक्कीकरण कार्य पूरा हो रहा है, जिससे हजारों लोग लाभांवित होंगे,। इस मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र का सार्वजानिक विकास मेरा संकल्प है। वहीं दूसरी ओर विधायक ने संबंधित संवेदक को हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं एस्टीमेट के अनुरूप निर्धारित मानक व गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का इस्तेमाल हो।इस मौके पर मुख्य रूप से सहायक अभियंता असीम कुमार, कनिय अभियंता अनिल कुमार, संवेदक नजीर अहमद, मो जुनेद आलम, जिला परिषद प्रतिनिधि गणेश कुमार प्रामाणिक, मुखिया जाहीद आलम आदि मौजूद थे।

Explanation:

mark as brainlist

Similar questions