Hindi, asked by kaurramanjeet2276, 5 hours ago

आपके क्षेत्र में बस स्टॉप पर संकेत देने पर भी ड्राइवर बस नहीं रोकता कभी-कभी तो बस भी नहीं आती इससे आपको बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसकी शिकायत करते हुए परिवहन विभाग के प्रबंधक को लिखिए और समस्या को हल करने का निवेदन कीजिए ​

Answers

Answered by bhatiamona
2

आपके क्षेत्र में बस स्टॉप पर संकेत देने पर भी ड्राइवर बस नहीं रोकता कभी-कभी तो बस भी नहीं आती इससे आपको बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसकी शिकायत करते हुए परिवहन विभाग के प्रबंधक को लिखिए और समस्या को हल करने का निवेदन कीजिए ​|

सेवा में ,

मुख्य प्रबंधक,

परिवहन निगम विभाग,

हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेश ,

ओल्ड बस स्टैंड,  

शिमला |

महोदय,  

    सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राहुल है | मैं खलिनी का रहने वाला निवासी हूँ | इस पत्र के माध्यम से मैं  कंडक्टर और ड्राइवर के बारे में शिकायत करना चाहता हूँ , हमारे क्षेत्र में बस स्टॉप पर संकेत देने पर भी ड्राइवर बस नहीं रोकते है | हमारे क्षेत्र में बस कम चलती है , और कभी-कभी बस स्टॉप पर बस नहीं रोकते है | हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , बहुत से बच्चे स्कूल के लिए लेट हो जाते है और बहुत से लोग ऑफिस जाने के लिए लेट हो जाते है |

मेरी आप से प्रार्थना है कि आप इस विषय में विचार करें और बस स्टॉप पर सभी सवारियों के लिए बस रोकने के आदेश दें |आपकी महान कृपा होगी |

धन्यवाद |

भवदीय,

राहुल

शिमला |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12750829

किसी बस कंडक्टर की कर्तव्यनिष्ठा के सराहना करते हुए परिवहन विभाग के अध्यक्ष को पत्र लिखिए​ ?

Similar questions