Hindi, asked by nairabhishek414, 10 months ago

आपके क्षेत्र में एक महीने से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है | इसकी शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के जल बोर्ड के जल आपूर्ति अधिकारी को पत्र लिखिए |

Answers

Answered by rsingh625
20

मोहल्ले में दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत के लिए दिल्ली जल बोर्ड को पत्र।

Explanation:

बी 55,

जवालपुरी,

नई दिल्ली- 110085

22.04.2020

सेवा में,

श्री मान जलाधिकरी जी,

दिल्ली जल बोर्ड,

नई दिल्ली -110085

विषय: मोहल्ले में दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत करते हुए दिल्ली जल बोर्ड को पत्र।

महोदय,

इस पत्र की सहायता से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र ज्वालापुरी की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। यहां पर पिछले कुछ दिनों से पीने के पानी में काफी मिलावट आ रही है। शुरुआती कुछ दिनों में पानी में केवल बू आती थी लेकिन अभी पानी का रंग भी बदल रहा है और पानी पीला दिखाई देने लगा है। इस पानी का सेवन कर हमारे क्षेत्र के कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। इस दूषित पानी को पीने से हमारे बच्चों की जान पर भी खतरा है।

अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृपया कर हमारे क्षेत्र में शुद्ध जल की आपूर्ति की जाए।

धन्यवाद।

भवदीय

राघव चौधरी

Similar questions