Hindi, asked by SoulStealer6753, 11 months ago

आपके क्षेत्र में एक सड़क को चौड़ा करने के बहाने आवश्कता से आधिक पेड़ काटे गए है संपादक को पत्र लिखे

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

आपके क्षेत्र में एक सड़क को चौड़ा

करने के बहाने आवश्यकता से अधिक

पेड़ काटे गए हैं । संपादक को पत्र लिखिए ।

सेवा में ,

श्रीमान संपादक महोदय

करोल बाग , पटना

दिनांक : २१/०१/२०

विषय : पेड़ों को बचाने हेतु पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं करोल बाग का एक स्थानीय निवासी हूं । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि हमारे यहां सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है । जिसके है तू उसके किनारे वाले बहुत सारे पेड़ काटे जा रहे हैं ‌ । यह पेड़ चौड़ा करने के बहाने आवश्यकता से अधिक पेड़ काटे गए हैं । अगर इसी प्रकार पेड़ काटने गए। तो सारे पेड़ कट जाएंगे । और हमें बहुत सारा नुकसान होगा । हमारा पर्यावरण से प्रभावित हो सकता है । हम लोगों का इस पर विचार करना चाहिए ।

अतः आपसे निवेदन है कि इन पेड़ों के बारे में एक पत्रिका लिखिए और लोगों को जागरूक करने की कोशिश करें ।

भवदीय

रामलाल

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions