Hindi, asked by afshazaheen12, 6 months ago

आपके क्षेत्र में फैली गुंडागर्दी का वर्णन करते हुए थानाध्यक्ष को पत्र लिखें​

Answers

Answered by neerajkumar70111107
2

Explanation:

परीक्षा भवन,

क, ख, ग

नई दिल्ली।

1100XX

सेवा में,

थानाध्यक्ष,

च, छ, ज

नई दिल्ली।

विषय-बढ़ते अपराधों की शिकायत हेतु थानाध्यक्ष को पत्र।

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन इस प्रकार है कि हमारे क्षेत्र में कुछ दिनों से अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, छेड़छाड़ और चेन झपटमारी की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। लड़कियों का घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है। चोरी डकैती की घटनाएँ भी दिन प्रतिदिन बढ़ने के कारण हमारे क्षेत्र के निवासी अत्यंत परेशान हैं।

अतः आपसे आग्रह है कि हमारे क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी जाए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ उचित कदम उठाएँ जिससे कि सभी क्षेत्र के निवासी सुरक्षित जीवन जी सकें। यदि आपने हमारी समस्या की ओर ध्यान दिया तो हम सभी क्षेत्र के निवासी आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद!

भवदीय,

प. फ. ब.

दिनांक-22.03.20XX

Similar questions