Hindi, asked by dkdevender, 6 months ago

आपकी क्षेत्र में गंदगी के कारण डेंगू फैल रहा है उसकी रोकथाम की जाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखिए । ​

Answers

Answered by chaudharyshaab29
85

Answer:

सेवा में,

 

स्वास्थ्य मंत्री,

दिल्ली सरकार,

दिल्ली।

 

विषय: डेंगू का बढता प्रकोप।

 

मान्यवर,

मैं आपका ध्यान दिल्ली में निरंतर बढ़ते डेंगू के प्रकोप की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ।

आप इस तथ्य से भली प्रकार अवगत है कि सितंबर मास में मलेरिया और डेंगू का प्रकोप प्रति वर्ष बढ़ जाता है। गत वर्ष इसी बीमारी ने लगभग पचास व्यक्तियों की जान ले ली थी। इस वर्ष पुनः इसके लक्षण प्रकट होने प्रारंभ हो गए है। मलेरिया के रोगी तो घर-घर में देखे जा सकते हैं।

इन दिनों दिल्ली में गंदगी की भरमार है। सरकार के दावों के बावजूद सड़कों और गलियों में पानी सड़ रहा है। सफाई कर्मचारी अत्यंत लापरवाही बरत रहे है। अस्तपालों में भी रोगियों को दाखिल करने के स्थान पर एक जगह से  दुसरी भगाया जा रहा है। दवाएँ भी प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है।

आपसे विनम्र प्रार्थना है कि दिल्ली के नागरिकों को भाग्य के भरोसे छोड़ने के स्थान पर उनके स्वास्थ्य की रक्षा की उचित व्यवस्था की जाए। सफाई कार्मचारियों की तत्परता से काम करने का निर्देश दिया जाए। आशा है, आप समुचित करेंगे।

धन्यवाद सहित,

भवदीया

 

पूजा मैदीरत्ता

रमेश नगर निवासी संघ

दिनांक 3 जून, 20………..

Explanation:

I hope it will help you .. if you like answer then please help me to make brainlist

Answered by ry2124691
3

Answer:

sorry for handwriting or mistakes

Explanation:

hope it helps you

Attachments:
Similar questions