Hindi, asked by mohdarbaz12211, 2 months ago

आपके क्षेत्र में गलियों में बल्ब न लगे होने के कारण रात को लोगों को कठिनाइयों का सामना करना
पड़ता है। इस समस्या के समाधान
हेतु संबंधित अधिकारी को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by SachinGupta01
12

693/-8 बैराज रोड,

बिजनौर

उत्तर प्रदेश।

दिनांक : 9 मई, 2021

वार्ड पार्षद

बिजली विभाग,

बिजनौर -246701

विषय : क्षेत्र में बल्ब की समस्या के संबंध में पत्र l

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं बिजनौर क्षेत्र का निवासी हूं l मैं अपने इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र की गलियों में बल्ब ना लगे होने के कारण लोगों को किन-किन प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l जैसे कि हम जानते हैं कि गलियों में बल्ब लगाना कितना जरूरी होता है l अगर गलियों में बल्ब ना लगे हो तो पूरी गली अंधकार से भर जाती है l इसी तरह रात्रि के समय हमारे क्षेत्र की गालियां भी अंधकार से भर जाती हैं l रात के वक्त हमारी गलियों मैं चोरियां भी बहुत होती हैं l चोर कब आ कर चले जाते हैं, अंधकार के कारण यह भी पता नहीं चल पाता l अभी दो-तीन दिन पहले की बात है कि कुछ चोरों ने चलते-फिरते लोगों को रात्रि में लूट लिया l बल्ब न लगे होने के कारण हमारे क्षेत्र की गलियों में दुर्घटनाएं भी बहुत हो रहे हैं l कुछ दिन पहले की ही बात है दो बसों के बीच दुर्घटना हो गई थी l जिसके कारण बस में बैठे कुछ लोगों की मृत्यु हो गई थी तथा कुछ लोग घायल हो गए थे l अंत में आपसे केवल यही कहना चाहता हूं कि जल्द से जल्द हमारे क्षेत्र की गलियों में बल्ब लगाया जाए l जिससे हम सुखी जीवन जी सकें l

सधन्यवाद

भवदीय

---- [नाम]

Similar questions