आपके क्षेत्र में हो रही पेयजल सम्यसा पर बातचीत करते हुए दो महिलाओं के बीच संवाद लिखिए ।
Answers
Answer:
Jal sankat par do mahilaon ke beech samvad – Samvad Lekhan
सुनीता : पारुल देखो आज भी अभी तक पानी नहीं आया है ।
पारुल : हाँ मैं भी सुबह से इंतज़ार कर रही हूँ कि पानी आये तो मैं कुछ काम निपटाऊँ और दिन भर के लिए भर कर रखूँ ।सुनीता : यहीं नहीं विश्व के कई देशों के यही हाल हैं पारुल ।
पारुल : कल ही टेलीविज़न पर दिखा रहे थे कि दुनिया कैसे पानी की एक-एक बूँद को तरस रही है । यहाँ तक की इसकी वजह से मार-काट तक हो जाती है लोगों के बीच ।सुनीता : पानी है ही ऐसी चीज़ जिसके बिना जीवन संभव नहीं तो मार-काट तो होगी ही ।
पारुल : कुछ लोग, जिन्हें भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध है, वे उसे व्यर्थ ही बहाते हैं। उन्हें उसकी कीमत का जरा भी अंदाजा नहीं होता ।एक हम हैं जो नल से एक बूँद टपकती हो तो नीचे बर्तन रख देते हैं ।
सुनीता : सच कह रही हो पारुल इन्साओं की लापरवाही का ही तो ये नतीजा है । यदि हम थोड़े जागरूक हो कर टपकते पानी को बंद कर दें, टूटे पाइप की सूचना विभाग को दे दें और सोच-समझ कर पानी का प्रयोग करें तो कितने लोग जो जरूरी कामों के लिए भी पानी से वंचित रहते हैं उन्हें तरसना न पड़े ।
Explanation:
tag me as brainliest please