Hindi, asked by manishkumar24435, 18 days ago

आपके क्षेत्र मे कुछ दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित है, इसके लिए जल विभाग के अधिकारी को पत्र लिखिए | ​

Answers

Answered by siddiqueofficial66
2

Explanation:

दिनांकः 29 जून, 2019 सेवा में, श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी बृहत बेंगलूरु महानगर पालिका, बेंगलूरु। विषय : पेय जल की समस्या के समाधन हेतु। महोदय, हम बसवनगुड़ी के वार्ड नं. 36 में रहते हैं। इस पत्र के माध्यम से हम आपका ध्यान अपने क्षेत्र की पेय जल समस्या की ओर आकर्षित कर रहे हैं। हमारे वार्ड में आजकल पेय जल का इतना गहरा संकट छाया हुआ है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है। नलों में पानी सुबह एक घंटे के लिए ही आता है। आपसे अनुरोध है कि इस क्षेत्र में पानी के संकट को दूर करने के लिए पानी आने की समयावधि को बढ़वाने के लिए अधिकारियों को तुरंत निर्देश दे। सधन्यवाद। भवदीय समस्त मोहल्लावासी बसवनगुड़ीRead more on Sarthaks.com - https://www.sarthaks.com/613493/

Answered by devatwalpiyush
2

Answer:

सेवा मे,

जिला अधिकारी

नगर निगम कार्यालय

विजय नगर डी -5

सिविल वार्ड – 6

भोपाल (मध्यप्रदेश)

विषय – बेहतर जल आपूर्ति के संबंध में

आदरणीय महोदय,

उचित सम्मान के साथ मैं कहना चाहता हूं कि मैं विजय नगर डी-5 के सिविल वार्ड में रहता हूँ. यह एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है. एक औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते यह शहर में भी प्रसिद्ध क्षेत्र है लेकिन हमारे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नियमित नहीं है. दो-तीन दिनों में एक बार और कम समय के लिए पानी प्रदान किया जाता है. कभी-कभी पांच दिनों तक लगातार पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है. पानी के अन्य संसाधन भी यहां ठीक नहीं हैं. हमारे इलाके में केवल दो हैंड पंप हैं. वे या तो खराब स्थिति में हैं या नियंत्रण से बाहर हैं. वे कठिन श्रम के बाद बहुत कम पानी की आपूर्ति करते हैं. यह इस इलाके के लोगों के लिए पर्याप्त नहीं है. यहां तक कि हमारे इलाके के कुएं भी सूखे हैं. लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उनसे पर्याप्त पानी नहीं ले सकते. इसके कारण लोगों को लंबी दूरी से पानी लाना पड़ता है. वे पानी लाने में बहुत समय बिताते हैं. इससे उनके दैनिक कार्य प्रभावित होते हैं. उन्हें अपने जरूरी काम पर जो समय खर्च करना पड़ता है, उसे पानी लाने में खर्च करना पड़ता है. इसलिए मैं संबंधित अधिकारियों से मामले को गंभीरता से देखने और समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध करता हूं. इसलिए हमारे इलाके में पानी की आपूर्ति प्रतिदिन की जा सकती है. लोगों को खराब जलापूर्ति की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

धन्यवाद

आपका आभारी

राहुल शर्मा

पता

मोबाइल नंबर

Similar questions