Social Sciences, asked by Kigili6930, 11 months ago

आपके क्षेत्र में कौन से गैर-कृषि उत्पादन कार्य हो रहे हैं ? इनकी एक संक्षिप्त सूची बनाइए ।

Answers

Answered by SamikBiswa1911
9

Answer:

उत्तर :  

हमारे क्षेत्र में जो गैर कृषि कार्य हो रहे हैं उनकी सूची निम्न लिखित है :  

१. पशुपालन द्वारा दुग्ध क्रियाएं (डेयरी)।

२. लघु विनिर्माण जिसमें आटा चक्कियां,  बुनकर उद्योग , टोकरियां बनाना , फर्नीचर बनाना ,  लोहे के औजार बनाना आदि शामिल है।

३. दुकानदारी।

४. यातायात के साधनों का संचालन आदि।

५. मुर्गी पालन

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions