आपके क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर वन महोत्सव के समय बहुत से पौधे लगाए गए,
परंतु यह पौधे देख - रेख एवं सिंचाई की कमी के कारण सूखकर आधे हो गए हैं। इस संबंध में
उद्यान विभाग
के वरिष्ठ अधिकारीको निवेदन पत्र लिखिए।
Answers
आपके क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर वन महोत्सव के समय बहुत से पौधे लगाए गए, परंतु यह पौधे देख - रेख एवं सिंचाई की कमी के कारण सूखकर आधे हो गए हैं। इस संबंध में उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को निवेदन पत्र लिखिए।
दिनाँक: 20 मार्च 2021
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अधिकारी,
उद्याग विभाग,
नागपुर वन-विभाग,
नागपुर
विषय : पौधों के सूखने के संबंध में शिकायत पत्र
माननीय अधिकारी महोदय,
पिछले महीने हमारे विद्यालय द्वारा और अन्य कई विद्यालयों के सहयोग से शहर की विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कार्य किया गया था। इसी क्रम में लिबर्टी उद्यान में भी तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाए गए। कल जब हमने उद्यान में आकर देखा तो पाया कि सारे पेड़-पौधे सूख गए हैं। उनकी उचित देखभाल और सिंचाई आदि नहीं हो रही है। पानी की कमी के कारण पौधे मुरझा गए हैं। माली से संपर्क करने पर बताया तो माली ने बताया कि उद्यान में नियमित पानी नहीं आता। माली नियमित रूप से वहाँ ड्यूटी नहीं देता, पूछने पर बताया कि उसने गोलमोल जवाब दे दिया। अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त संबंध में उचित कार्यवाही करें और पौधों की देखभाल के लिए योग्य माली तथा सिंचाई की व्यवस्था करें, ताकि यह पौधों की अच्छी तरह से देखभाल हो। जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते आपसे उचित कार्रवाई की अपेक्षा है। कृपया संज्ञान में लें।
धन्यवाद,
सुनील सामंत,
नागपुर,
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
नंदन / नंदिनी देशमुख , छात्र प्रतिनिधि , लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय , अकोला से वन अधि अंबेडकर राष्ट्रीय उद्यान , अकोला को वृक्षारोपण अभियान के लिए पौधों की आपूर्ति करने रही है
https://brainly.in/question/34477392
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○