आपके क्षेत्र में मलेरिया तथा डेंगू का प्रकोप पर बढ़ गया है
इसकी रोकथाम के लिए नगर - निगम के अध्यक्ष को एक पत्र लिथिए ।
Answers
Answer:
सेवा में,
नगर निगम अध्यक्ष ,
नगर निगम ,
(म.प्र) ।
दिनांक : 12-02-2020
(म.प्र) 171001
विषय : मलेरिया की रोकथाम के लिए नगर निगम अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम पियूष सिंह है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी कनलोग में रहता हूँ| मैं आपको अपने क्षेत्र में फैले मलेरिया और सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था के बारे में बताना चाहता हूँ| क्षेत्र की गली की नालियों तथा सड़कों में कूड़ा-करकट, मलबे आदि के ढेर लगे रहते हैं और गंदा पानी बहता रहता है| इन पर मच्छर-मक्खियां मंडराते रहते हैं| जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। हमारे कॉलोनी में बहुत से सारे लोग मलेरिया बीमारी से पीड़ित है| अगर ऐसा ही चलता रहा तो , हमारा तो बहार निकलना मुश्किल हो जाएगा|
अतः प्रार्थना है कि हमारे कॉलोनी की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे मलेरिया जैसी समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।
धन्यवाद।
भवदीय,
पियूष सिंह
सी.पी.आर.आई कॉलोनी
(म.प्र) |
30-12-2020