Hindi, asked by avni793, 11 months ago

आपके क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी और चेन छीने जाने कि घटनाओ के साथ दूसरे और अपराध भी बढने लगे हैं। इन की रोकथाम के लिए थानाध्कक्ष को पत्र लिखें।​

Answers

Answered by tigershroffansh
5

Answer:

सेवा में,

थाना प्रभारी महोदय,

मौलाना चौक,

मलेरकोटला, पंजाब।

विषय-क्षेत्र में बढ़ती अपराध-प्रवृत्ति के विषय में।

श्रीमान जी,

मैं धूरी रोड मलेरकोटला पर स्थित इब्राहिम कालोनी का निवासी हैं। इस पत्र द्वारा आपका ध्यान अपने क्षेत्र में

बढ़ते हुए अपराधों की ओर दिलाना चाहता है। पिछले दो-तीन महीनों से हमारे क्षेत्र में अपराध की घटनाएँ निरंतरबढ़ती जा रही है अगस्त महीने में दो बैंक डकैतियाँ और सात बड़ी चोरियाँ हुई हैं। सितंबर में मुख्य डाकपर

लटा गया और एक कर्मचारी की हत्या कर दी गई। इसके अतिरिक्त दो उद्योगपतियों के बच्चों का अपहरण

'आ। अब अक्तूबर में वाहन चोरियों की एक दर्जन घटनाओं के अतिरिक्त तीन विवाह समारोहों में लूटपाट हों

चुकी है। बार-बार प्रार्थना करने पर भी संवेदनशील क्षेत्रों, संस्थानों व समारोहों पर पुलिस की निगरानी बढाई नहीं

जा रही। नगर में नशीले पदार्थों का विक्रय खुलेआम होने लगा है। सड़कों व गलियों में बच्चों व महिलाओं का

निकलना सुरक्षित नहीं रह गया। बस-स्टॉप तथा चौराहों पर गुंडे किस्म के लोग छेड़छाड़ करते पाए जाते हैं। अत:

आपसे अनुरोध है कि नगर की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि निवासी सुरक्षित अनुभव

कर सकें।

धन्यवाद।

भवदीय,

अ०ब०स०

123/7

'इब्राहिम कॉलोनी

दूरी रोड,

मलेरकोटला।

दिनांक : 31 अक्टूबर, 20...

Answered by aasthabansal82
2

Answer:

सेवा में,

थानाध्यक्ष महोदय,

सदर थाना, ग्वालियर

विषय- कॉलोनी में बढ़ते अपराध की रोकथाम के संबंध में|

महोदय,

इस पत्र के जरिए मैं आपका ध्यान अपनी कॉलोनी में बढ़ते अपराध की ओर लाना चाहूंती हूं। बीते एक-दो महीने से हमारी कॉलोनी में अपराध बहुत ज्यादा बढ़ गया है। आए दिन घर में लूटपाट और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं होती रहती हैं| यहां तक कि एक दिन के लिए कही बाहर जाएं तो भी यह डर बना रहता है कि कही कोई अनहोनी ना हो जाए। दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इस तरह की स्थिति पहले हमारी कॉलोनी में नहीं थी लेकिन कुछ महीनों में इस तरह की स्थिति बन गई है। कृपया इस समस्या की रोकथाम के लिए जल्द से जल्द कोई बड़ा कदम लें।

सधन्यवाद

भवदीया

शिप्रा सक्सेना

B-20, थाटीपुर ग्वालियर

दिनांक: 17 फ़रवरी 2022

Similar questions