Hindi, asked by ridinpradeep399, 3 months ago

आपके क्षेत्र में पार्क विकसित कराने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र लिखीया​

Answers

Answered by singhrishabhrenu36
2

Answer:

Explanation:

प्रेषक

.

.

..

.

सेवा में

नगर निगम अधिकारी

[City name]

विषय: बहार कॉलोनी का पार्क विकसीत करने के बारें में

महोदय

निवेदन है कि हम बहार कॉलोनी के निवासी है। हमारी कॉलोनी में नगर निगम के पार्क के लिए खाली भूमि पड़ी है। इस समय वह भूमि गंदगी का कारण बनी हुई है। कॉलोनी के लोग उसे कूड़ाघर समझाकर इस्तेमाल करते है। हम चाहते हैं कि हम स्वयं इस पार्क को विकसित और व्यवस्थित करें। इसके लिए आपकी अनुमति और विभागीय सहायोग चाहिए। हमारा निवेदन है कि आप किसी दिन हम कॉलोनीवासियों के साथ बैठक करें और पार्क को विकसित करने की विकसित योजना बनवॉंए।

आश है, आप अपना भरपूर सहयोग देंगे। हम कॉलोनीवासी हर तरह का सहायोग करने को तैयार हैं।

भवदीय

XYZ

प्रतिनिधि बहार कॉलोनी

[City name]

Similar questions