आपके क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान का संचालक गरीबों के लिए आए अनाज की कालाबाजारी करता है और कुछ कहने पर उन्हें धमकाता है। उसकी शिकायत करने हेतु लगभग 120 शब्दों में जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय,
नई दिल्ली।
दिनांक : 20 जनवरी, 20XX
विषयः राशन की कालाबाजारी पर शिकायत
माननीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारे तिलक नगर क्षेत्र में निरंतर राशन की कालाबाजारी हो रही है। गरीबों को सही रूप से राशन नहीं मिलता और वही राशन दूसरी दुकानों में बेचा जा रहा है। यदि कोई राशन दुकान के संचालक का विरोध करता है तो वह हमें धमकाता है जिसके चलते यहाँ के स्थानीय लोग भयभीत हैं। मैं भी बहुत डरकर यह पत्र आपको लिख रहा हूँ ताकि हमें न्याय मिल सके। आशा है कि आप हमारी इस परेशानी को समझेंगे एवं सभी को समान रूप से राशन मिल पाएगा।
धन्यवाद
भवदीय
दिपंजली देवनाथ ।
आपके क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान का संचालक गरीबों के लिए आए अनाज की कालाबाजारी करता है और कुछ कहने पर उन्हें धमकाता है। उसकी शिकायत करने हेतु लगभग 120 शब्दों में जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।
दिनाँक 30 मार्च 2022
सेवा में,
मुख्य जिलाधिकारी,
जिला शिमला |
विषय : क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान का संचालक गरीबों के लिए आए अनाज की कालाबाजारी करता है, उसके खिलाफ शिकायत पत्र |
महोदय ,
निवेदन यह है कि मेरा नाम अरुण शर्मा है | मैं शिमला जिला का रहना वाला हूँ | मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे क्षेत्र में सरकारी राशन वाले नियमित रूप से कालाबाजारी का धंधा चला रहे है | दुकरदार जरूरी चीजों जैसे राशन आदि के सामान का स्टॉक पर रखा हुआ है और उसे महंगे दामों पर बेच रहे है| यह बहुत गलत है , गरीब लोग ऐसे कैसे समान खरीदेंगे | लोग आज के समय में भी अपना लाभ का सोच रहे है , और लोगों की मदद करने का बिलकुल नहीं सोच रहे है | इनकी शिकायत करने पर यह लोग धमकाते है , इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है | मेरी आप से प्रार्थना है आप इस समस्या के लिए कदम उठाए | मेरा सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कार्यवाही करे |
धन्यवाद,
अरुण शर्मा |