Hindi, asked by arihantv59, 17 days ago

आपके क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान का संचालक गरीबों के लिए आए अनाज की कालाबाजारी करता है और कुछ कहने पर उन्हें धमकाता है।

Answers

Answered by bhatiamona
29

आपके क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान का संचालक गरीबों के लिए आए अनाज की कालाबाजारी करता है और कुछ कहने पर उन्हें धमकाता है। उसकी शिकायत करने हेतु लगभग 120 शब्दों में जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।

सेवा में,

मुख्य जिलाधिकारी ,

शिमला |

विषय : सरकारी राशन की दुकान का संचालक के गलत व्यवहार पर शिकायत पत्र

महोदय ,

       सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम वरुण शर्मा है | मैं राम नगर क्षेत्र का रहने वाला हूँ | मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि आज के समय में कोरोना कैसे फैली महामारी के समय में अधिकाधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से सरकारी राशन की दुकाने भी संचालक गरीबों के लिए आए अनाज की कालाबाजारी कर रही है |

बहुत से सरकारी दुकरदार जरूरी चीजों जैसे राशन आदि के सामान का स्टॉक पर रखा हुआ है और उसे महंगे दामों पर बेच रहे है| यह बहुत गलत है , ऐसे तो बहुत महँगाई हो जाएगी , हम लोग कैसे सामान खरीदेंगे |

यह लोग आज के समय में भी अपना लाभ का सोच रहे है , और लोगों की मदद करने का बिलकुल नहीं सोच रहे है| एक भी रुपया कम नहीं कर रहे बल्कि दोगुने दाम में बेच रहे है |

      मेरी आप से प्रार्थना है आप इस समस्या के लिए कदम उठाए | मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह इस संबंध में कार्यवाही करें|

धन्यवाद!

भवदीय ,

वरुण शर्मा |

Similar questions