आपके क्षेत्र में सड़कों पर बहुत पानी जमा हो जाता है क्योंकि अधिकांश सड़कें टूटी हुई है जगह-जगह स्पीड ब्रेकर यातायात मे सहयमक न होकर बाधक बन गय है। परिस्थिति की पुर्ण जानकारी देते हुआ नगर निगम के अधिकारी को शिकायत पत्र लिखिए ।
With लिफाफे का प्रारूप :
Answers
refer to the attachment
hope it helps you
✠ उत्तर :
सेवा में
प्रमुख अधिकारी
नगर - निगम
अहमदाबाद
विषय : क्षेत्र की सड़कों की दुर्व्यवस्था के विषय में ।
माननीय महोदय,
इस पत्र द्वारा मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र की टूटी - फूटी सड़कों तथा स्पीड़ ब्रेकरों की ओर आकृष्ट करना चाहती हूँ । हमारे क्षेत्र की सड़कें दो महीने पहले ही बनी थीं, परंतु एक बारिश होने के बाद उनकी हालत बहुत खराब हो गई है। सब सड़कों पर जगह - जगह गड्ढों बन गए हैं। थोड़ी - सी बारिश होने पर उनमें पानी भर जाता है। वाहनों के गुज़रने से उन गड्ढों का कीचड़ चारों ओर फैल जाता है तथा सड़कों पर फिसलन हो जाती हैं। इससे दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही हैं। साथ ही यातायात में सुविधा के लिए जगह - जगह पर 'स्पीड ब्रेकर' बनाए गए हैं, परंतु ये स्पीड ब्रेकर यातायात में सहायक न होकर बाधक बन गए हैं। स्पीड ब्रेकर इतने ऊँचे ओर गलत बनाए गए हैं कि बहुत धीमी गति होने पर भी वाहन नीचे से उनसे टकराते हैं। उन स्पीड ब्रेकरों पर सफेद पेंट से धारियाँ भी नहीं बनाई गई हैं, ताकि दूर से वाहन चालक धीमी गति कर लें। परिणामर्वरूप अनेक दुर्घटनाएँ हो जाती हैं। इस प्रकार हमारे क्षेत्र की सड़के यातायात के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं हैं। मेरी आपसे अनुरोध है कि इस समस्या को गंभीरता से लें तथा हमारे क्षेत्र की सड़कों को सही ढंग से बनाने के लिए संबंधिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दें।
धन्यवाद।
भवदीया
सीता गुप्ता
294 - ए
पटेल नगर
अहमदाबाद
दिनांक : 17 मई, 2021
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━