Social Sciences, asked by suhaniverma214, 9 months ago

आपको क्या लगता है जूत
को सुनहरा रेशा क्यों कहा जाता है इसके दो उपयोग बताइए बाजार में इसकी मांग क्यों कम हो जा रही है​

Answers

Answered by shishir303
2

जूट को ‘सुनहरा रेशा’ या ‘सोने वाला रेशा’ भी कहा जाता है, क्योंकि इसका रंग सुनहरा होता है। ये अत्यन्त उपयोगी रेशा है। जूट एक रेशेदार फसल होती है, जिससे रस्सी, बोरी, तिरपाल, तंबू, कागज, थैले, कपड़े आदि जैसे उपयोगी वस्तुएं बनती हैं।

इसका मांग कम होने का मुख्य कारण प्लास्टिक का बढ़ता प्रचलन है। इस रेशे से बने वस्तुए या थैले आदि मोटे हैं, जबकि प्लास्टिक से पतली वस्तुएं बनाई जा सकती है। इसलिये इसकी मांग घटती जा रही है।

Similar questions