Social Sciences, asked by s22358akajol00409, 8 months ago

आपको क्यों लगता है कि सामान्य पुरुषों और महिलाओं ने आम तौर पर कुछ जो कुछ किया है उसका रिकॉर्ड नहीं रखा​

Answers

Answered by chhotiv03
0

Answer:

100Women: 'जिस योनि से जन्मे, उसी पर चुप्पी क्यों?'

फीबि कीन

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस

4 दिसंबर 2016

पुरुष-स्त्री संबंध

फ़ीमेल ऑर्गेज़्म यानी सेक्स के दौरान एक स्त्री के चरम सुख की बात. आपने इसके बारे में पत्र-पत्रिकाओं में ही ज़्यादा सुना-पढ़ा होगा, वैज्ञानिकों के हवाले से इस पर बहुत कम बात हुई है.

लेकिन अब वैज्ञानिकों ने ऑर्गेज़्म, इसकी जटिलता और इसकी दिक्कतों पर पहले की तुलना में ज़्यादा शोध करना शुरू किया है.

वैज्ञानिक भी मान रहे हैं कि महिलाओं के चरम सुख को लेकर जो दिक्क्तें हैं, उनमें सबसे बड़ी ये है कि पुरुषों की देह को लेकर जितने अध्ययन हुए, उतने महिला देह पर नहीं हुए हैं.

केलिस्टा विल्सन सैन फ्रांसिस्को की फैशन स्टाइलिस्ट हैं.

कामसूत्रः महिलावादी या काम वासना की किताब

विल्सन कहती हैं, "मुझे लगता है जैसे मेरी टांगों के बीच कुछ जल रहा है. कुछ खुजली जैसी मची रहती है. और फिर सेक्स संबंध बनाना हो या टेम्पून लगाने की बात हो, उस वक्त ऐसा लगता है मानो कोई भीतर खंजर डाल रहा हो. बहुत दर्द होता है."

बीबीसी विशेष- #100Women: आधी आबादी की आवाज़

टेम्पून एक किस्म का सेनेटरी पैड होता है जिसे पीरियड के वक्त इस्तेमाल किया जाता है.

केलिस्टा विल्सन

इमेज कैप्शन,

केलिस्टा विल्सन की दिक्कत 20वें डॉक्टर ने ठीक की.

केल्सिटा को ये परेशानी पहली बार तब हुई जब वो 12 साल की थीं. उन्होंने टेम्पून लगाने की कोशिश की तो उनकी योनि में भयानक दर्द हुआ.

#100Women पति को छोड़ सहेली से की शादी

#100Women मां का वो 10 रुपये का नोट और रियो में गोल्ड

#100Women: ट्रांसजेंडर होने के दंश से लड़ती वैजयंती

वो इस दिक्कत को झेलती रहीं और आखिरकार तब डॉक्टर के पास पहुँचीं जब वो 20 साल की हो गईं थीं.

Similar questions