Hindi, asked by crisrinoshauriya7, 5 months ago

आपको कभी पारंपरिक राम लीला अथवा रामकथा की नाट्य प्रस्तुति देखने का अवसर मिला होगा , उस अनुभव को संवाद सहित अपने शब्दों में लिखिए ।​

Answers

Answered by bhatiamona
6

आपको कभी पारंपरिक राम लीला अथवा रामकथा की नाट्य प्रस्तुति देखने का अवसर मिला होगा , उस अनुभव को संवाद सहित अपने शब्दों में लिखिए ।​

मित्र1: मोहन मुझे एक बात बताओ क्या तुम्हें कभी , पारंपरिक राम लीला अथवा रामकथा की नाट्य प्रस्तुति देखने का अवसर मिला है|

मित्र2: हाँ राहुल मैं एक बार गया हूँ , गाँव में |

मित्र1: मुझे भी राम लीला प्रस्तुति देखने का अवसर मिला था , मैं तुम्हारे साथ अपना अनुभव साँझा करना चाहता हूँ|

मित्र2: हाँ, राहुल बताओ|

मित्र1: मुझे देखने में बहुत मजा आया , मुझे टीवी में देखने में मजा नहीं आता था जितना मुझे सामने देखकर आया| मुझे राम-लीला के सभी चरित्रों को देखकर बहुत अच्छा लगा|

मित्र2: हाँ , सही मैं बहुत अच्छा लगता है|

मित्र1: मुझे सारी कहानी सामने देखने में बहुत जानकरी मिली और सब कुछ बहुत अच्छा था|

मित्र2: जब मैंने देखा था, तब मुझे भी बहुत अच्छा लगा था|

मित्र1: मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा , मैंने बहुत डांस भी किया| मैंने सोच लिया मैं हर साल देखने जाऊंगा|

मित्र2: अगली बर हम साथ में जाएँगे|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4032911

Manpasand TV show par do mitro(friend) ke beech samvad

Answered by hdufcguyhu
1

Answer:

project banaye

Explanation:

ye project nahi banaya hua hai

Similar questions