आपकी कक्षा की अनुशानहीनता एंव अभद्र व्यवहार के कारण आपके कक्षा अध्यापक आपकी कक्षा से बहुत नाराज हैं । आप सारी कक्षा की ओर से किए गए दुरकिए गए दुर्व्यवहार के लिए कक्षा अध्यापक से क्षमा मांगते हुए पत्र
Answers
Answer:
सेवा में,
श्रीमान् कक्षाध्यापकजी
राउमावि कखग
विषयः - कक्षा में अनुशासनहीनता के कारण ग्लानि अनुभव होने पर क्षमा-याचना हेतु-
महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि कल जो हमारी कक्षा द्वारा खेल मैदान पर गलत निर्णय को लेकर अनुशासनहीनता का प्रदर्शन किया गया, जिससे अन्य गुरूजन और प्रधानाचार्य भी आहत हुए हैं । हम जानते हैं कि आपको कितनी बड़ी ठेस पहूंची होगी। आपने हमें सदा सदाचार और गुणवान होने की शिक्षा दी हैं। हम जानते हैं कि आपने हमारा हर समय साथ दिया हैं, लेकिन कल की घटना निहायत ही शर्मनाक हैं, हम इसे दिल से स्वीकार करते हैं, और हम सभी विद्यार्थी इसके लिए आपसे और समस्त विद्यालय से क्षमा चाहते हैं। भविष्य में हम इस बात का पूरा ध्यान रखेगे, और इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न होने का आपको वचन देते हैं।
हम आशा करते हैं कि आप हमें इस बार क्षमा कर देंगे।
दिना्ंक 18 जुलाई, 2019 आपके आज्ञाकारी शिष्य
समस्त कक्षा XII
Answer:
thank you so much babusinghrathore7
for giving this answer