Hindi, asked by jyotikumari198812, 8 months ago


आपकी कक्षा के छात्र पुस्तक-मेला देखने जाना चाहते हैं।
निवेदन कर हुए प्रधानाचार्यजी को
पत्र लिखिए।

Answers

Answered by SarthakGupta2005
3

Answer:

can you write in Hindi please

Answered by yash10sri
17

Answer:

Mark as brainliest..

Explanation:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली।

दिनांक : 22 अगस्त, 20XX

मान्यवर प्रधानाचार्य जी

दिल्ली पब्लिक स्कूल

जनकपुरी

नई दिल्ली।

विषय : ‘विश्व पुस्तक मेला’ देखने के लिए प्रार्थना-पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा आठवीं ‘डी’ का छात्र हूँ। 25 अगस्त से प्रगति मैदान में ‘विश्व पुस्तक मेले’ का आयोजन किया जा रहा है। हम सभी छात्र-छात्राएँ पुस्तक-मेला देखने के लिए जाना चाहते हैं, ताकि अध्यापिका के निर्देशन में आवश्यकतानुसार पुस्तकें देख व खरीद सकें, जो कि अकेले जाने पर संभव नहीं होता है।

आपसे अनुरोध है कि हमारी इस प्रार्थना पर ध्यान देते हुए मेला-भ्रमण की अनुमति दी जाए। हम सभी आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।

धन्यवाद सहित।

प्रार्थी

समस्त छात्रगण

आठवीं ‘डी’

Similar questions