Hindi, asked by hitesh6435, 10 months ago

आपकी कक्षा के कुछ सहपाठी कक्षा में अभद्र भाषा प्रयोग और लड़ाई-झगड़ा करते हैं। इनकी शिकायत करते हुए
प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए -​

Answers

Answered by krishankumar92
7

एनएच21  शिमला ,

हिमाचल प्रदेश।  

दिनाक 10जनवरी 2020

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी ,

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,  

शिमला ,हिमाचल प्रदेश ,

विषय- छात्रों द्वारा कक्षा में अभद्र भाषा प्रयोग हेतु शिकायत प्रार्थना पत्र ।

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि मैं दसवीं कक्षा का छात्र हूँ । मैं सदा विद्यालय में अच्छे अंकों से पास होता हूँ। महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ , कि पिछले कुछ दिनो से कक्षा के कुछ छात्र कक्षा की शांति को भंग कर रहे है , जिससे हमारी कक्षा का मौहाल खराब हो रहा है । कक्षा के कुछ छात्र कक्षा में अभद्र भाषा का प्रयोग करने से भी नही डरते है ।  

महोदय मेरी आपसे प्रार्थना है कि कक्षा में बढ़ रही अभद्रता के उपर सख्त कार्यवाही कि जाये ,जिसे हमारी कक्षा का वातावरण  अच्छा बना रहे , और हमारी पढ़ाई में भी समस्या ना आये ।

धान्यावाद ।

आपका आज्ञाकारी शिस्य  

कृशन शर्मा

कक्षा -दसवीं

आनुक्रमांक-420

Similar questions