Hindi, asked by ameenhandicrafts, 10 months ago

आपकी कक्षा के विद्यार्थी पुस्तक मेला देखने जाना चाहते हैं। अपने
विद्यालय के प्रधानाचार्य से मेले मे जाने की अनुमति हेतु पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by aakriti05
38

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी  

कक्षिक मॉडर्न स्कूल  

पुणे  

विषय: छात्र विश्व पुस्तक मेले में जाने हेतु ।

महोदय ,

मैं दसवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ ।मैं अपने क्लास का मॉनिटर हूँ और आप को यह पत्र सह क्लास की तरफ से लिख रहा हूँ ।आपको पता ही है की जल्द ही विश्व पुस्तक मेला होने वाला है ।हम सब छात्र इस मेले मैं जाना चाहते है ।आपकी अनुमति चाहिए ।इस मेले मैं जाने से हमारे ज्ञान मैं वर्धि होगी ।

मैं आप से गुज़ारिश करता हूँ की हमें अनुमति दी जाए।

धन्यवाद्  

आपका आज्ञाकारी छात्र  

आकृति

Explanation:

if it helps mrk me as BRAINLIEST

Answered by ssanskriti1107
12

Answer:

सिटी सेंटर,

पुणे

दिनांक: 04-05-2021

ऋषि इंटरनेशनल स्कूल

सिटी सेंटर,

पुणे

विषय– पुस्तक मेले में जाने की अनुमति के लिए पत्र

मैं आपके विद्यालय के कक्षा बारहवीं का छात्र हूँ। मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूँ कि आप हम सभी को पुस्तक मेले में जाने की अनुमति प्रदान करें। यह विद्यालय के छात्रों के लिए बहुत लाभकारी होगा।

                                              समय की कमी के कारण कई छात्र अच्छी किताबें पढ़ने से वंचित रह जाते हैं। पुस्तक मेले में छात्रों को विभिन्न विषयों पर एक साथ कई किताबें देखने और पढ़ने का मौका मिलेगा। इसके अलावा वे अपनी मनपसंद किताबें भी चुन सकते हैं।

                          अतः आपसे अनुरोध है कि पुस्तक मेले के आयोजन में जाने की अनुमति देकर हम पर कृपा करें।

आपका आज्ञाकारी छात्र

अक्षय राठौर

कक्षा- 12

#SPJ2

Similar questions