आपको लगभग 150 शब्दों में एक कहानी लिखनी है। कहानी दिए गए निर्देशों के आधार पर लिखेंगे तथा कहानी का नाम भी रखेंगे। जैसे आपको इस कहानी को पूरा करना है — एक धनी व्यक्ति था उसका एक ही पुत्र था सुधांशु ।वह एक अच्छा और बुद्धिमान लड़का था। तथा कक्षा में अधिकतर अव्वल आता था एक बार वह बुरी संगत में पड़ गया और लापरवाह हो गया ।उसने स्कूल से.......
Answers
कहानी से आगे।
Explanation:
उसने स्कूल से एक दिन अध्यापक को ही भगाने की योजना बनाई। सुधांशु ने अध्यापक जी की कुर्सी के नीचे बम रख दीया और जैसे ही अध्यापक जी आकर कुर्सी पर बैठने लगे उस बम में जल्दी से चिंगारी लगा दी। जैसे ही अध्यापक जी कुर्सी पर बैठे वह बम फट गया और अध्यापक जी को बहुत चोट आई।
सुधांशु की इस हरकत पर उसे प्रधानाचार्य जी ने विद्यालय से निकाल दिया। उसके पिताजी ने सुधांशु को विद्यालय भेजने का हर एक संभव प्रयास किया लेकिन वह अपनी बुरी आदतों के चलते कई अलग-अलग विद्यालयों से निकाल दिया गया।
सुधांशु के पिताजी ने भी पैसों क्या घमंड में अपने बेटे को कभी डांटा धमकाया नहीं जिस कारण वह अपने जीवन में संगति में पड़ गया और अपने भविष्य बर्बाद कर लिया।
और अधिक जानें:
लड़की, बंदर, मगरमच्छ, पेड़ पर कहानी
brainly.in/question/6869727
प्यासा कौवा विषय पर एक कहानी लिखिए
brainly.in/question/10408020