Hindi, asked by singhkusum0501, 13 days ago

आपकी मां आपको क्यों अच्छी लगती है। इसके दो मुख्य कारण लिखिए।​

Answers

Answered by nihasrajgone2005
1

Answer:

जब बौद्ध युग का आरंभ हुआ, वैदिक समाज की पोल खुलने लगी और चिंतकों के बीच उसको आलोचना आरंभ हो गई बौद्ध युग अनेक टयों में आज के आधुनिक आंदोलन के समान था ब्राह्मणों की श्रेष्ठता के विरुद्ध बुद्ध ने विद्रोह का प्रचार किया था जातिप्रथा के बुद्ध विरोधी थे और मनुष्य को वे जन्मना नहीं, कर्मण श्रेष्ठ या अथम मानते थे। नारियों | को भिक्षुणी होने का अधिकार देकर उन्होंने यह बताया था कि मोत पुरुषों के ही निमिता नहीं है, इसकी अधिकारिणी नारियाँ भी हो सकती हैं बुद्ध की यह सारी बातें भारत को बाद रही हैं और बुद्ध के समय में बराबर इस देश में ऐसे लोग उत्पन्न होते रहे हैं, जो जाति प्रथा के विरोधी थे, जो मनुष्य को मना नहीं, कर्मणा श्रेष्ठ या अथम समझते थे किंतु युद्ध में आधुनिकता से बेमेल बात यह थी कि वे नदी में गृहस्थी के कर्म से से भिशु-धर्म को श्रेष्ठ समझते थे। उनकी प्रेरणा से देश के हजारों-लाखको उत्पादन बढ़ाकर समाज का भरण-पोषण करने के लायक थे, संन्यासी हो गए। संन्यास को संस्था समाज विरोधिनी संस्था

Answered by awadhtiwari012
2

Answer:

माँ वह है जो हमें जन्म देने के साथ ही हमारा लालन-पालन भी करती हैं। माँ के इस रिश्तें को दुनियां में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है। यहीं कारण है प्रायः संसार में ज्यादेतर जीवनदायनी और सम्माननीय चीजों तो माँ के संज्ञा दी गयी है जैसे कि भारत माँ, धरती माँ, पृथ्वी माँ, प्रकृति माँ, गौ माँ आदि।

Similar questions