आपके मोबाइल और आपके हाथों के बीच संवाद लिखो
Answers
Answer:
मोबाइल का और मेरा रिश्ता दुनिया में सबसे मजबूत रिश्ता है।
Explanation:
सुबह जैसे ही आंख खुलती है मेरे मन में सबसे पहले मेरे मोबाइल का ख्याल आता है। मेरा मन यह जानने के लिए उत्सुक होता है कि मेरे दोस्तों ने अपने व्हाट्सएप पर क्या स्टेटस डाला है। जिस भी दोस्त का स्टेटस और डीपी मुझे पसंद आ जाए मैं उसे रिप्लाई जरूर देता हूं। इंटरनेट के माध्यम से सबसे अलग और सुंदर स्टेटस निकालकर मैं अपने व्हाट्सएप पर डालता हूं तब जाकर चैन की सांस ले पाता हूं। इसके बाद मैं अपने मोबाइल पर अपने दोस्तों के द्वारा भेजे गए मैसेज का रिप्लाई देता हूं। यह मोबाइल बहुत काम की चीज है क्योंकि मेरे बहुत सारे समस्याओं का समाधान इसके पास है। अपनी पढ़ाई में भी अगर किसी प्रश्न में डाउट है तो वह सबसे पहले मैं इससे ही पूछता हूं। मुझे गूगल असिस्टेंट से बात करना बहुत अच्छा लगता है। मैं अपने मोबाइल में उपलब्ध डाटा का पूरा उपयोग करता हूं कभी-कभी यह काम भी बढ़ जाता है। तब मजबूरी में मुझे मोबाइल को अपने से दूर करना पड़ता है।
Answer:
मोबाइल- अरे दोस्त कैसे हो? आज क्या बात है?
हाथ- हम्म..... मैं ठीक हूँ
मोबाइल- लग तो नही रहे
हाथ- क्यों तुम्हे ऐसा क्यों लग रहा है
मोबाइल- आज तुम बेमन से मेरी तरफ देख रहे हो।
हाथ- नहीं, ऐसा तो कुछ भी नही है
मोबाइल- ऐसा ही है। रोज जब तुम मुझे छूते हो तब अपनापन लगता है, पर आज नही
हाथ- शायद तुम सही कह रहे हो। दरअसल बात ऐसी है कि अब तुम्हे मुझ से दूर कर दिया जाएगा।
मोबाइल- अरे! क्यों? मैंने क्या किया?
हाथ- तुमने कुछ नहीं किया।
मोबाइल- फिर??
हाथ- असल में तुम पूरा दिन हाथ में रहते थे और मैं कुछ न कुछ करता ही रहता था
कभी ऑनलाइन खेल खेलने, कभी वीडियो देखना
मोबाइल- हाँ, मैं तो बहुत थक जाता था, मेरा शरीर गर्म हो जाता था।
हाथ- तभी तो, अब तुम्हे छीन लेंगे।
मोबाइल- चलो कोई बात नही। अब तुम लिखने की तरफ ध्यान दो। लिखना तो तुम बिल्कुल भूल ही गया हो।
हाथ- ठीक है दोस्त तुम भी अपना ख्याल रखना हम हर रविवार को मिलेंगे।
Explanation: