Social Sciences, asked by thakuraayshi, 1 month ago

आपके मोहल्ले के गली को पक्का करने का निर्णय कौन करेगा पंचायत प्रदेश सरकार केंद्र सरकार​

Answers

Answered by thakurdimple2665
1

Answer:

हमारे मुहल्ले की गली को पक्का करने का निर्णय प्रदेश सरकार करेगी

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ पंचायत

स्पष्टीकरण ⦂

किसी भी नगर में गली-मोहल्ले या किसी भी सार्वजनिक जगह की सड़क को बनाने और उसके रखरखाव की जिम्मेदारी ग्रामीण स्तर पंचायत और शहरी स्तर पर नगर निगम की होती है।

पंचायत और नगर निगम का कार्य सड़कों का निर्माण करना, उनका रख-रखाव करना, सड़कों पर रोशनी की व्यवस्था करना, कूड़ेदान बनाना, कूड़ा इकट्ठा करना, पानी की सुविधा उपलब्ध कराना, सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई करना आदि हैं। गाँव या नगर में उचित जल निकासी व्यवस्था बनवाना और गाँव/नगर के निवासियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी पंचायत/नगर निगम का कार्य है।

इसलिए हमारे गली मोहल्ले की सड़क को पक्का करने का निर्णय ग्रामीण स्तर पर पंचायत और नगरीय स्तर पर नगर निगम करेगा।

Similar questions