Hindi, asked by rita27006, 9 months ago

आपके मोहल्ले के नालियो की ठीक से सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी भर जाने से बहुत कठिनाई हो रही है | इस समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम अधिकारी को शिकायती पत्र लिखिए
If you give proper answer i will thank your 10 answers and also mark you the brainliest

Answers

Answered by vermashreyash96
2

Answer:

Municipal Corporation Will Have To Clean Drains In Singrauli View Of Rain

सिंगरौली. शहर अभी बारिश झेलने के लिए तैयार नहीं हो सका है। नालों और नालियों की स्थिति ऐसी है कि जरा सी तेज बारिश में भी गली-मोहल्ले ताल तलैया बन जाएंगे। बरसात में गली-मोहल्लों में रहने वालों की फजीहत न हो। इसके लिए नगर निगम को युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा। क्योंकि मानसून आने में अब अधिक वक्त नहीं रह गया है।

बरसात के मद्देनजर शहर में की जा रही तैयारियों पर पत्रिका की ओर से गौर फरमाया गया तो मालूम हुआ कि नालों और नालियों की सफाई शुरू तो है, लेकिन गति बहुत धीमी है। आलम यह है कि मुख्यालय के इर्द गिर्द ही अभी ज्यादातर नालियां जाम हैं और प्लांटों में गंदा पानी ठिका हुआ है। कुछ एक मोहल्लों में नालियों की सफाई चालू दिखी, लेकिन नाली का मलबा निकालने के बाद उसे बाहर ही छोड़ दिया जा रहा है।

निगम के सफाई अमले ने कूड़े को उठाने की जरूरत नहीं समझी है। नतीजा मलबा फिर से नाली में जा रहा है। निगम अधिकारियों ने जल्द ही सक्रियता नहीं दिखाई तो बरसात होने की स्थिति गंभीर होगी। नालों और नालियों की सफाई के लिए नगर निगम के पास अपर्याप्त कर्मियों की संख्या काम में तेजी लाने में आड़े आ रही है।

अधिकारियों की माने तो बरसात के मद्देनजर नालों और नालियों की सफाई के लिए उनके पास अधिकतम 200 स्टॉफ हैं। 50 वार्डों के हिसाब से प्रति वार्ड केवल चार सफाई मित्र ही उपलब्ध हैं। इनके दम पर बरसात शुरू होने से पहले व्यवस्था को दुरुस्त कर पाना मुमकिन नहीं दिख रहा है।

नालियों पर अतिक्रमण बन रही समस्या

बाजार हो या गली-मोहल्ले, नालों और नालियों पर किया गया अतिक्रमण सफाई कार्य में बड़ी समस्या बन रहा है। पूर्व में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी के दौरान नालियों पर से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन महज चंद महीनों में ही दोबारा से अतिक्रमण कर नालियों पर चबूतरा बना लिया गया है। इससे सफाई कर्मियों द्वारा उसे साफ कर पाना मुमकिन नहीं हो रहा है। यह अतिक्रमण अभी नगर निगम के लिए तो बरसात शुरू होने पर गली-मोहल्ला वालों के लिए मुसीब का सबब बनेगा।

तैयारी के लिए निगम के पास बचे 10 दिन

बरसात के मद्देनजर नगर निगम के पास 10 दिन का समय शेष है। कृषि वैज्ञानिकों केे मुताबिक मौसम विभाग ने 22 जून से पहले मानसून के दस्तक देने का अनुमान लगाया है। वर्तमान की स्थिति को प्री मानसून के रूप में देखा जा सकता है। 22 जून से पहले भी बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन बारिश 22 जून से ही शुरू होने की संभावना कही जा रही है।

Please mark me as brainliest

Answered by AnnuMe
5

Answer:

परीक्षा भवन

क.ख.ग विद्यालय

९ अगस्त २०१८

नगर निगम ,

विषय - मोहल्ले की सफाई की समस्या हल करना ।

श्रीमान जी ,

मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले की साफ सफाई की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ ।

मैं जिस मोहल्ले में रहता हूं ,आजकल वहां पर साफ सफाई का नामो निशान तक नहीं है । और इस बात का मुझे खेद है।

हमारे मोहल्ले में साफ सफाई न होने के कारण कचरा बढता जा रहा है , और इसी कारण हमारे मोहल्ले में बीमारियां बढती जा रही है ।

मेरी आपसे यह विनंती है कि आप हमारे मोहल्ले की साफ सफाई जल्द से जल्द करवा दे ।

मेरा आपसे अनुरोध है कि इस विपत्ति से छुटकारा दिलाने के लिए आप कचरा साफ कराने पर दबाव तथा समयावधि बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश दें ।

धन्यवाद सहित ,

क.ख.ग

Similar questions