आपके मोहल्ले के पास एक बड़ा सा पार्क हैं किंतु उसमे कड़े के देर पडे है। पार्क की सफाई एवं सौदीकरण कराने हेतु अपने शहर के नगर-निगम अधिकारी को पत्र लिक्लिा
Answers
ए डी एवं बी डी ब्लाक पीतमपुरा दिल्ली में पार्क नम्बर 149 है जिसकी सफाई नहीं होती है। इस पार्क में घूमने में बड़ी दिक्कत होती है,हम सब ब्लाक वालों ने मिलकर अपनी विधायक एवं निगम पार्षद से इसकी शिकायत कई बार करी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
Answer:
सेवा में,
श्रीमान नगर प्रबंधक
नगर निगम,
आगरा
विषय:- मोहल्ले में सफाई के संबंध में
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि हम शांतिकुंज के निवासी गंदगी भरे वातावरण में रहने को विवश हैं। यहाँ जगह-जगह कूड़े के
ढेर जमा है, नालियों में पानी सड़ रहा है।
यहाँ पर कोई सफ़ाई कर्मचारी भी नहीं आता है। यदि किसी दिन कोई सफ़ाई कर्मचारी आता भी है, तो वह पेड़ के नीचे बैठकर बीड़ी पी कर चला जाता है।
यह सम्पूर्ण क्षेत्र गंदगी का ढेर बना हुआ है। मच्छरों का प्रकोप होने के कारण घर-घर में मलेरिया और डेंगू के मरीज देखने को मिल रहे है। आगरा क्षेत्र में इतनी गंदगी देखकर इसे देश की ताज सिटी कहने पर भी शर्म आ रही है।
नगर निगम से मेरा यह निवेदन है कि जल्द से जल्द आप हमारें क्षेत्र में आकर निरीक्षण करें और उचित सफ़ाई की व्यवस्था करवाएं। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद!
समस्त निवासीगण
वार्ड संख्या:- 5
मोहल्ला:- जाम नगर
शहर:- आगरा
दिनांक:- 22/10/2021