Hindi, asked by sagarfaujdar, 10 months ago

आपके मोहल्ले में 1 महीने से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है इसकी शिकायत करते हुए दिल्ली जल बोर्ड के जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र लिखिए

(class 9th) sample paper please help me to do this patra​

Answers

Answered by JackelineCasarez
39

मोहल्ले में दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत करते हुए दिल्ली जल बोर्ड के जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र

Explanation:

जी - 27,

रमेश नगर,

दिल्ली - 37,

18 जुलाई 2021,

जिला पूर्ति अधिकारी,

दिल्ली जल बोर्ड,

दिल्ली,

विषय: दूषित जल की आपूर्ति हेतु शिकायत।

महोदय,

मैं रमेश नगर जिले का रहने वाला हूं। मैं आपका ध्यान प्रदूषित जल आपूर्ति की एक नई समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूं जिसका सामना हमारे क्षेत्र के निवासियों को करना पड़ रहा है।  

जो पानी हमें आवंटित समय पर मिलता है वह साफ नहीं होता है और धूल के छोटे कणों से बेहद प्रदूषित होता है। बार-बार फिल्टर करने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। हमने कार्यकर्ताओं से भी इसका जिक्र किया लेकिन वे लाचार हैं। यह वह पानी है जिसे हम पीने और अन्य सभी कामों के लिए उपयोग करते हैं, प्रदूषित पानी की ऐसी गुणवत्ता से लोग बीमार पड़ सकते हैं और कई बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। इस प्रकार, पानी की इतनी खराब गुणवत्ता को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया पानी की गुणवत्ता पर एक नजर डालें और बचाव के उपाय करें। ताकि हमें इस संबंध में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

आपको धन्यवाद,

सादर,

रोहन सोलंकी।

Learn more: संपादक को पत्र लिखें।

brainly.in/question/17904888

Answered by paulnamrata302
1

Answer:

Thanks

Explanation:

It is very easy thanks thanks

Similar questions