Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

आपके मुहल्ले में आए दिन चोरियाँ हो रही हैं। उनकी रोकथाम के लिए थानाध्यक्ष को गश्त बढ़ाने हेतु पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by johnlibron
20

सेवा में

थानाध्यक्ष

शास्त्री नगर

दिल्ली-110035

महोदय,

मैं आपका ध्यान शास्त्री नगर क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही चोरी की घटनाओं की ओर दिलाना चाहती हूँ।

गत दो माह से इस क्षेत्र में चोरी की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं। चोरों का दु:साहस इतना बढ़ गया है कि वे अब दिन-दहाड़े घरों में घुसकर चोरियाँ करने लगे हैं। महिलाओं को अकेला पाकर वे निडर होकर घर में घुस आते हैं और डरा-धमकाकर उन्हें लूट लेते हैं। ताला तोड़कर भी चोरियाँ करने की कई घटनाएँ हो चुकी हैं। इस क्षेत्र के निवासियों में चोरों का इतना आतंक हो गया है कि लोग भय से रातभर सो नहीं पाते।

आपसे अनुरोध है कि इस क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दें और चोरों को पकड़ने का भी समुचित प्रबंध करें।

उचित कार्यवाही की आशा में।

भवदीय

श्वेता पाण्डेय

889/58, शास्त्री नगर, दिल्ली-110035

दिनांक : 25 अक्तूबर, 20...

Similar questions