Hindi, asked by mdblalakhtar12345, 11 months ago

आपके मोहल्ले में बच्चों के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है। नगर निगम के अध्यक्ष को पत्र लिखकर एक बाल उद्यान बनवाने की प्रार्थना कीजिए

Answers

Answered by Rameshjangid
0

नगर निगम के अध्यक्ष को बाल उद्यान बनवाने के लिए पत्र

सेवा में,

प्रधान अधिकारी।

नगर निगम पालिका

नई दिल्ली

विषय:- क्षेत्र में पार्क बनवाने के लिए।

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं मोती नगर का निवासी हूं और हमारे क्षेत्र में एक भी पाक की व्यवस्था नहीं है जिस कारण बच्चे सड़कों पर खेलते हैं सड़कों पर खेलते समय उनका ध्यान नहीं रहता कई बार तो बच्चे वाहनों से भी टकराए है।

हमारे क्षेत्र में बच्चों के खेलने हेतु किसी भी प्रकार का बाग या पार्क की व्यवस्था नहीं है कृपया कर हमारे क्षेत्र में उद्यान बनाने की व्यवस्था करें।

कृपया कर हमारे क्षेत्र में पार्क बनवाने की व्यवस्था करें जिससे सभी बच्चे बालक उस पार्क में खेल सके और खतरों से दूर रहें।

इससे वह दुर्घटनाओं से भी बच सकते हैं।

सधन्यवाद।

भवदीय

विनय शर्मा

For more questions

https://brainly.in/question/28781867

https://brainly.in/question/4199606

#SPJ1

Similar questions