आपके मोहल्ले में चोरी हो जाने पर थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन लिखिए
Answers
Explanation:
आपके मोहल्ले में आए-दिन चोरियाँ हो रही हैं। उनकी रोक-थाम के लिए थानाध्यक्ष को गश्त बढ़ाने हेतु पत्र लिखिए। मैं रवींद्र नगर सुधार समिति के अध्यक्ष के नाते आपका ध्यान रोज बढ़ती चोरी और छीनाझपटी की घटनाओं की और दिलाना चाहता हूँ। पिछले एक मास से इस नगर में चोरी की चार वारदातें और छीनाझपटी की अनेक घटनाएँ हो चुकी हैं।
make me brainlist (◍•ᴗ•◍)❤( ◜‿◝ )♡
Answer:
चोरी की शिकायत करते हुए पुलिस निरीक्षक को पत्र!
सेवा में,
पुलिस निरीक्षक महोदय
थाना ‘अ-ब-स’
विषय : चोरी की शिकायत
महोदय
निवेदन है कि गत 20 फरवरी को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 35 हजार रुपयों तथा जेवरात की चोरी हो गई । कुत्तों के भौंकने पर जब तक हमारी और पड़ोसियों की नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे । इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है ।
अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।