Hindi, asked by mytablenovo4, 10 months ago

आपके मोहल्ले में फैली गंदगी और उसके कारण उत्पन्न समस्या का उल्लेख करते हुए नगर निगम को पत्र लिखिए

Answers

Answered by sahinparveen10
2

Answer:

i hope better answer

please follow me

Attachments:
Answered by Anonymous
3

\huge\underline\mathfrak\red{Answer}

सेवा में,

अध्यक्ष महोदय

नगरपालिका परिषद

मुंगेर, बिहार

विषय : नगर की सफाई हेतु आवेदन पत्र

महोदय

निवेदन है कि मैं वार्ड संख्या "H11" मोहल्ला Abc नगर का निवासी हूं। इस मोहल्ले में सभी जगह गंदगी मिलना सामान्य बात हो गई है। जगह जगह पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। आवारा पशु इस ढेर को बिखेर कर क्षेत्र की दृश्य को नुकसान पहुंचा रही है। नालियों में अक्सर गंदा पानी भरा रहता है, जहां मच्छर पनप रहे हैं। यदि सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो डेंगू फैलने की आशंका है।

अतः महोदय से अनुरोध है कि नगर की स्वास्थ्य अधिकारी को हमारे मोहल्ले की सफाई व्यवस्था सुचारू करने का निर्देश दें। सफाईकर्मी पूरे सप्ताह में केवल 1 दिन ही काम करते हैं, और ऐसा तभी हो पाता है, जब उनके कार्य का निरीक्षण करने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं आता है।

अतः महोदय से अनुरोध है कि इस मोहल्ले की उपयुक्त समस्याओं पर नजर रखते हुए मोहल्ले की सफाई का प्रबंध की जाए।

दिनांक :

.

भवदीय

अंकित तिवारी

मोहल्ला :

वार्ड संख्या :

पता :

{\huge{\fcolorbox{black}{PINK}{♡ハンジュフイ♡}}}

Similar questions