Hindi, asked by farmanansari123r, 4 months ago

आपके मोहल्ले में जगह-जगह नालियों को दी हुई है जिन्हें देखकर या सुरक्षा घेरा बनाकर नहीं रखा गया है इसकी शिकायत करते हुए नगर निगम अधिकारी को अधिकारी को एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
8

९ अगस्त २०१८

सेवा में ,

स्वास्थ्य अधिकारी महोदय ,

नगर निगम ,

नाशिक - ४११ ००५

विषय - मोहल्ले की सफाई की समस्या हल करना ।

श्रीमान जी ,

मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले की साफ सफाई की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ ।

मैं जिस मोहल्ले में रहता हूं ,आजकल वहां पर साफ सफाई का नामो निशान तक नहीं है । और इस बात का मुझे खेद है।

हमारे मोहल्ले में साफ सफाई न होने के कारण कचरा बढता जा रहा है , और इसी कारण हमारे मोहल्ले में बीमारियां बढती जा रही है ।

मेरी आपसे यह विनंती है कि आप हमारे मोहल्ले की साफ सफाई जल्द से जल्द करवा दे ।

मेरा आपसे अनुरोध है कि इस विपत्ति से छुटकारा दिलाने के लिए आप कचरा साफ कराने पर दबाव तथा समयावधि बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश दें ।

धन्यवाद सहित ,

भवदीय ,

आपका नाम

आपका पूर्ण पता

पिन कोड ,

आपका ईमेल आइडी

पूर्ण हुआ

Similar questions