Hindi, asked by pragativ638, 3 months ago

आपके मोहल्ले में कुछ लोग किराए पर रहने आए हैं उनकी गतिविधियों पर आपको संदेह हैं उनके आने से गत कूछ दिनों से आपके क्षेत्र में अपराध बढ़ने लगें हैं इसकी सूचना देते हुए थानें अध्यक्ष को पत्र लिखें। ​

Answers

Answered by bhatiamona
3

आपके मोहल्ले में कुछ लोग किराए पर रहने आए हैं उनकी गतिविधियों पर आपको संदेह हैं उनके आने से गत कूछ दिनों से आपके क्षेत्र में अपराध बढ़ने लगें हैं इसकी सूचना देते हुए थानें अध्यक्ष को पत्र लिखें। ​

सेवा में ,

श्रीमान थाना अध्यक्ष ,

विकास नगर थाना ,

शिमला |

विषय:- मोहल्ले में कुछ लोगों की संदेह गतिविधियों के लिए पत्र

महोदय ,  

           सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम मोहित है | मैं न्यू शिमला सेक्टर-1 में रहता हूँ| मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि हमारे मोहल्ले में कुछ लोग किराए पर रहने आए है | मुझे उनकी उनकी गतिविधियों पर कुछ संदेह है | इन लोगों के आने से हमारे मोहल्ले में  गत कूछ दिनों से अपराध बढ़ने लगे है | आए दिन चोरियां और लड़ाईयां बढ़ती जा रही है | गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है | मुझे इन लोगों पर संदेह है कि यही लोग गलत काम करते है |

     मेरी प्रार्थना यह कि आप हमारे मोहल्ले की और विशेष ध्यान दें | आशा करता हूँ , आप इस विषय में विचार जरुर करेंगे और कदम जरुर लेंगे |

धन्यवाद ,

मोहित ,

शिमला |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1411151

How to write application to police station in hindi?

Similar questions