Hindi, asked by fa41740648, 5 months ago

आपके मोहल्ले में कुछ नए किराएदार रहने आए हैं जिनकी गतिविधियों पर आपको संदेह है उनके आने से आपके क्षेत्र में अपराध भी बढ़ने लगे हैं इसकी सूचना देते हुए थाना अध्यक्ष को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by madhushukla1175
1

Answer:

E 224

लक्ष्मी नगर

new delhi 96

आदरणीय थानाध्यक्ष जी

मैं लक्ष्मी नगर छेत्र की एक निवासी हूं । पिछले कुछ समय से हमारे मोहल्ले में अपराधों की दर बढ़ गई है। अभी तक हमरे नगर में चोरी और लूट पाट जैसी घटनाएं बहुत कम सुनने में आती थी पर समय पहले से एकाएक अपराधों में तेज़ी आयी है । हमारे मोहल्ले में कुछ नए किराएदार रहने आए हैं जिनकी गतिविधियों पर हम मोहल्ले वाली को संदेह है। वह लोग रात भर घर से गायब रहते हैं किसी के सवालों को जवाब नहीं देते बच्चो को बिना बात के ही दांट ना मानो उनकी आदत है। उनके आने से हमारे क्षेत्र में अपराध भी बढ़ने लगे हैं ।इसकी वजह प्ता लगने के लिए कृपया के आप उचित कदम उठाए,बिना कुछ जाने किसी पर आरोप लगाना भी ग़लत है और उस छोर को भी पकड़ना ज़रूरी है जिसने मोहल्ले में लूट पाट मचा रखी है।आशा है आप हमारी हर संभव मदद करेंगे।

साभार

date 29.12.20

सधन्यवाद

प्राथी. .. x y z

hope it's helpful

plz mark as brainliest

and

follow for any answer

Similar questions