Hindi, asked by reeketgearg, 9 months ago

आपके मोहल्ले में मच्छरों का गढ़ बन गया है | डेंगू, मलेरिया आदि रोग फ़ैल रहे हैं | नगर निगम आयुक्त को शिकायती पत्र लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
14

सेवा में,

श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी,

महोदय,

नगर निगम, मुरादाबाद।

विषय : मलेरिया की रोकथाम हेतु

मान्यवर,

इस पत्र के द्वारा मैं अपने क्षेत्र सुभाष नगर की सफाई व्यवस्था की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूँ। यह क्षेत्र कुछ नीचा होने के कारण यहाँ बरसात का पानी भर गया है। जिससे मच्छर बहुत अधिक मात्रा में उत्पन्न हो रहे हैं। अतः आपसे प्रार्थना है कि इस क्षेत्र में दवा के छिड़काव तथा सफाई की व्यवस्था करें, अन्यथा मच्छरों के कारण मलेरिया फैल सकता है।

10 अगस्त, 2012

भवदीय

रंजीत अरोड़ा

सुभाष नगर, मुरादाबाद

Answered by shivakantshukla1976
9

Answer:

सेवा मे

श्री मान नगर निगम प्रमुख

मोहदय जी

सविनय निवेदन है कि हम आपके मोह्हले संजय नगर के निवासी हैं हमरे मोह्हले मे नालियों की सफाहि न होने के कारण मछरो का गण बन गया है जीसे डेंगू मलरिया इत्यादि बीमारियाँ फैल रही है आत: आप से अनुरोध है की आप हमरे मोह्हेले की नालियों को साफ़ करने का कष्ट करें ।

प्रार्थी

मोहन

hope it's right And it's help you if i am right please mark me brainlist please

Similar questions