Hindi, asked by sadiyahussain555, 9 months ago

आपके मोहल्ले में मनाए गए 'वन महोत्सव' पर एक प्रतिवेदन लिखिए |​

Answers

Answered by srabhjotbaidwan
4

अमर/अमृता

10 जनवरी 2018, सर्वोदय कन्या विद्यालय विकासपुरी A ब्लाक नई दिल्ली के विद्यालय सभागार में प्रात: 10 बजे प्रधानाचार्या की अध्यक्षता में वनमहोत्सव के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में विद्यालय के बहुत से प्रबुद्ध शिक्षिकाओं ने पर्यावरण पर अपने विचार प्रकट किए और कुछ पर्यावरण प्रेमी और सम्माननीय व्यक्तियों को भी इसमे आमंत्रित किया गया था जिन्होंने वर्त्तमान पर्यावरण संकटों और उनके निराकरण को अपने विचारों के माध्यम से प्रकट किया | इस वन महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति शिक्षित करना था | इस कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रांगन में वृक्षारोपण करके किया गया जो बहुत ही उत्साहवर्धक था और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक था | इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में 100 वृक्ष लगाये गए | अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्या महोदया ने सभी को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना सभी का नैतिक कर्तव्य है और हमें इसी तरह अधिक से अधिक सामूहिक वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए |

Answered by niveshbafna
0

Answer:

Explanation:yergbregbtetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetetehooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooo you suck

Similar questions