Hindi, asked by ts1086824, 3 months ago

आपके मोहल्ले में सफाई करवाने हेतु नगरपालिका अध्यक्ष को एक प्रार्थना-पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
3

आपके मोहल्ले में सफाई करवाने हेतु नगरपालिका अध्यक्ष को एक प्रार्थना-पत्र लिखिए।​

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

शास्त्री नगर पालिका  ,

शिमला - 171001

दिनांक : 12-02-2021

विषय : मोहल्ले में सफाई करवाने हेतु नगरपालिका अध्यक्ष को एक प्रार्थना-पत्र

महोदय,

           सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अक्षय कुमार है | मैं  राम नगर मोहल्ले में रहता हूँ | हमारे मोहल्ले की सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था के बारे में बताना चाहता हूँ | हमारे  मोहल्ले की गली में कूड़ा-करकट, मलबे आदि के ढेर लगे रहते है और सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है |

       गंदे पानी पर मच्छर-मक्खियां मंडराते रहते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बड़े हानिकारक हैं। हमारी  कालोनी में सफाई हेतु नगर निगम का कोई सफाई-कर्मचारी पिछले क  दिनों से काम पर नहीं आ रहा है। अतः प्रार्थना है कि हमारे मोहल्ले की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।                  

आशा करता हूँ कि आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।  

धन्यवाद।  

भवदीय,

अक्षय  कुमार |

Similar questions